गर्मिया आ गयी है। ऐसे में आप सब महिलाये अपनी वार्डरोब को जरूर अपडेट करना चाहते ही होंगी। पर मन में सबसे पहला सवाल यही की क्या ख़रीदे ?ट्रेंड में क्या चल रहा हे ?लेटेस्ट फैशन क्या हे ? दिन भर के भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में से ट्रेंडिंग फैशन को रिसर्च करना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में अगर कोई आपको एक ब्लॉग में ये सारी चीजे बता दे तो आप अपने समय को भी बचा पायँगी और ट्रेंडी भी दिखेंगी।
तो चलिए जानते है वेस्टर्न ड्रेस में क्या ट्रेंड में चल रहा है –
- जम्प सूट :- आजकल कई सेलिब्रिटीज को जुंपसुइट में देखा जा रहा है । जुंपसुइट ना केवल फंकी होते है बल्कि बहुत ज्यादा कम्फर्टेबले भी होते है। इन्हे आप ट्रैवेलिंग में पहन सकते है। अपने एयरपोर्ट लुक में add कर सकते है। चलिए देखते है सेलिब्रिटीज की जुंपसुइट की रीसेंट तस्वीरें –
- जोग्गेर्स विथ क्रॉप टॉप – गर्मियों में जितने आरमदायक कपडे पहनोगे उतना ही आप अच्छा महसूस करोगै। ऐसे में सबसे अच्छा ऑप्शन है जोग्गेर्स का। आजकल जोग्गेर्स के साथ स्माल क्रॉप टॉप काफी ट्रेंड में है। इन्हे आप पार्टी में ,डेट पर, या किसी भी मोके पर पहन सकती है। चलिए देखते है सेलिब्रिटीज की रीसेंट तस्वीरें –
buy it from here –
https://www.myntra.com/trousers/panit/panit-women-olive-green-regular-fit-solid-cropped-peg-trousers/6993400/buy?utm_source=perf_google_PLA&utm_medium=perf_google_PLA&utm_campaign=PLA-SmartShopping-Apparel&gclid=Cj0KCQjwi7yCBhDJARIsAMWFScP1BFc36VqE5hTspktDnhpuZFSk_yHjqQK1aGHyFm4S51ujCPUMLIwaAnaXEALw_wcB- puffed sleeves टॉप- आजकल puffed sleeves टॉप काफी ट्रेंड में है। आपने इसे अभी सबसे ज्यादा बिग्ग बॉस में रुबीना दिलाइक को देखा होगा। जिन्होंने बहुत एपिसोड में puffed sleeves टॉप को carry किया था। इसे आप पार्टी में या फिर casually भी पहन सकती है।
ऐसे ही मुश्किल कामो को आसान करने के लिए और आपका समय बचाने के लिए हमने इस वेबसाइट को बनाया है । जब भी दुविधा हो ,टाइम ना हो किसी चीज़ के लिए तो हमे बताये। हम आपका हर काम आसान करके आपको solution देंगे बिलकुल फ्री। हमे इस ईमेल पर कॉन्टैक्ट करे – womencorners2020@gmail.com
Also read :-
http://womencorners.com/आईलाइनर-टिप्स/