टॉप १० जरुरी चीजे जो डिलेवरी के लिए हॉस्पिटल बैग में जरूर रखनी चाहिए

0
1088
टॉप 8 जरुरी चीजे जो डिलेवरी के बाद हॉस्पिटल बैग में बेबी के लिए जरूर रखनी चाहिए
टॉप 8 जरुरी चीजे जो डिलेवरी के बाद हॉस्पिटल बैग में बेबी के लिए जरूर रखनी चाहिए

हेलो मेरी प्यारी सहेलियों,
कैसी हो आप सब?उम्मीद करती हु सबकी प्रेगनेंसी अच्छी चल रही होंगी।

आज हम बात करेंगे क़ि डिलेवरी के लिए हॉस्पिटल बैग में क्या क्या चीज़ो क़ि जरूरत पड़ती है। मैं एक १० महीने के बच्चे क़ि माँ हु मुझे पर्सनली जिन जिन चीज़ो क़ि अधिक आवश्यकता लगी उन चीज़ो को में यहाँ बताउंगी जिससे आप सभी उन चीज़ो को ध्यान में रखकर अपना हॉस्पिटल बैग तैयार कर सकती है।
चलिए नजर डालते है उन चीज़ो के बारे में –

1. सबसे पहले ३ से ४ जोड़ी कपडे रख ले। कपड़ो में आप कॉटन क़ि मैक्सी रख सकती है। यदि आपको मैक्सी पसंद नहीं तो आप नाईट सूट रख सकती है। बाजार में या ऑनलाइन आपको मेटरनिटी मैक्सी एवं नाईट सूट आसानी से मिल जायेंगे। में यहाँ कुछ लिंक भी जोड़ रही हु जिससे आप आसानी से समझ पाएंगी क़ि किस टाइप के कॉटन क़ि मैक्सी और नाईट सूट आपको खरीदने हैं।

२ मेटरनिटी ब्रा ,ये बहुत ही जरुरी चीज़ो में से एक है क्योकि डिलीवरी के जस्ट बाद आपको बेबी को फीड कराना पड़ता है ऐसे में मेटरनिटी ब्रा की मदद से आप आसानी से फीड करा पायँगी। यहाँ में मेटरनिटी ब्रा के कुछ ऑनलाइन लिंक्स जोड़ रही हु।


३। डिस्पोजेबल panty ,ये भी बहुत ही जरुरी चीज़ो में से एक है। जैसा क़ि आप सब जानती है डिलवेरी के बाद ४५ डेज तक ब्लीडिंग होती है। ऐसे में हॉस्पिटल में आपको डिस्पोजेबल panty क़ि आवस्यकता होती है क्योकि वहां रोज panty धोने और सुखाने में दिक्कत होती है ऐसे में डिस्पोजेबल panty को आप आसानी से उसे करके फेंक सकती है।

४ ब्रैस्ट पैड्स – ज्यादा मिल्क बनने क़ि वजह से आपके कपडे गीले हो सकते है ऐसे में ब्रैस्ट पैड्स को आप यूज़ कर सकती है


५ सेनेटरी पैड्स – ब्लीडिंग रोकने क़ि लिए या तो सेनेटरी पैड्स उसे करिये या मेटरनिटी पैड्स ये आपकी चॉइस है।


६ १ miltaon बोटल, डिलेवरी के बाद गरम पानी पिया जाता है ऐसे में आपको एक मिल्टन बॉटल क़ि आवश्यकता जरूर पड़ेगी।


७ स्टाल या दुपट्टा ,डिलेवरी के बाद हमेशा सर को बांधे रखा जाता है ऐसा कहा जाता है,प्रसूता को सवा महीने तक सर को बांधे रखना चाइये क्योकि इस समय सर में हवा लगने से जो दर्द होता है वो ज़िंदगी भर रहता है इसलिए १ महीने तक सर को बांधे रखें।


८ एक किट में आप कंघा,शीशा ,क्रीम, पाउडर रख सकती है।


९ सिकाई के लिए होतबाग,कभी कभी ब्रैस्ट मिल्क ज्यादा बनने से ब्रैस्ट हैवी हो जाते है ऐसे में डॉक्टर आपको उनकी सिकाई के लिए बोलते है तो अगर आप hotbag रखती है तो ये आपको काफी मदद करेगा .


१० बाकि चीज़ो में आप हैंड टॉवल ,१ पेअर स्लीपर, अपनी मेडिकल फाइल रख सकती है।

आशा करती हूँ इन टिप्स से आपको हॉस्पिटल बैग लगाने में आसानी होगी । अगर टिप्स पसंद आये तो कमेंट करके जरूर बताएं

पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से शुक्रिया।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments