सभी महिलाओ को मेरा प्यार भरा नमस्कार,
अक्सर हम महिलाये जब भी लिपस्टिक लगाते है उस समय ये चेहरे में चार चाँद लगा देती है। परन्तु कुछ ही घंटो के बाद ये हटने लगती है ऐसे में हम क्या टिप्स को अपनाये जिससे ये लम्बे समय तक हमारे होंठो पर लगी रहे। चलिए जानते है कुछ स्पेशल टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में जिनकी मदद से आप अपनी लिपस्टिक को ज्यादा लम्बे समय तक होंठो पर लगा के रख सकते हो –
लिपस्टिक को लम्बे समय तक कैसे टिका कर रखे
लिप पेंसिल यूज़ करे –
लिपस्टिक लगाने से पहले लिप पेंसिल को होंठो पर लगाएं। इसके लिए न्यूड लिप कलर बेस्ट है यह सभी प्रकार की लिपस्टिक शेड के साथ मैच करेगा । लिप पेंसिल को लगाने के बाद अच्छे से मिक्स करें।
लिप ब्रश यूज़ करे –
लिपस्टिक को डायरेक्ट लगाने की बजाय ब्रश से लगाए इससे वह प्रेशर से लगाई जा सकती है। ज्यादा कलर ब्रश में ना भरें। और मेकअप
ब्रश को हफ्ते या महीने में एक बार जरुर साफ़ करें।
होंठो की स्वस्थ रखे –
स्वस्थ होठ पर लिपस्टिक ज्यादा देर तिकी रहती है। होठो को हेअल्थी रखने के लिए स्क्रबर का इस्तेमाल करे। स्क्रबर से होंठो को स्क्रब करें, जिससे वह मुलायम बनेगे । अगर स्क्रबर नहीं है तो आप टूथब्रश की मदद स्क्रब कर सकती हैं। स्क्रब करने के बाद लिप बाम जरूर लगाए।
Also Read : http://womencorners.com/add-5-essential-vitamins-and-proteins-for-healthy-and-glowing-skin-in-your-daily-life/
ब्लॉटिंग करे
लिपस्टिक का एक कोट लगाने के बाद ब्लॉटिंग करे मतलब होठों को टिशू पेपर के बीच में दबाये इससे एक्स्ट्रा लिपस्टिक हट जाएगी ।इससे लिपस्टिक सेट हो जाएगी और फैलेगी नहीं।
पाउडर अप्लाई करे –
ब्लॉटिंग के बाद उंगलियों से ट्रांसलुऐंट पाउडर या अन्य कोई पाउडर लगाएं। यह लिपस्टिक को सेट कर देगा। इससे लिपस्टिक के हलके और फैलने का डर नहीं रहता पडेगी और ना ही फैलेगी। फिर लिपस्टिक का एक और कोट लगाएं।
buy Translucent powder from here –
https://www.amazon.in/Insight-Pressed-Powder-Translucent-Matte-6/dp/B08QR8NVHC/ref=sr_1_5?dchild=1&keywords=Translucent+Powder&qid=1614969966&sr=8-5