सभी महिलाओ को मेरा नमस्कार,
घर सजाना हर महिला का एक शौक होता है। सजे हुए, साफ़ सुथरे घर से न केवल पॉजिटिव vibes आती है बल्कि ऐसे घर में लछमी जी का साच्छात वास होता है। आज हम इस पोस्ट में मॉडर्न लिविंग रूम की बात करेंगे। मॉडर्न लिविंग रूम के लिए कौन से प्रोडक्ट आपको जरूर खरीदने चाहिए। इन प्रोडक्ट्स का लिंक भी मै आपसे शेयर करुँगी ताकि आपका ज्यादा समय न waste हो। चलिए जानते है मॉडर्न लिविंग रूम के लिए टॉप 5 प्रोडक्ट्स के बारे में।
लिविंग रूम को मॉडर्न लुक कैसे दे।
1.कर्टेन -लाइट कलर के कर्टेन लिविंग रूम में डालने से ये सुकून का अनुभव कराते है। इससे रूम में नेचुरल लाइट आती हे। और रूम काफी फ्रेश लगता हे। आप इसे अमेज़न पर चेक कर सकते है –
https://www.amazon.in/dp/B073QSD8SK/ref=cm_sw_r_em_apa_fabc_B8i0FbTPA2J10?_encoding=UTF8&psc=1

2.फ्लोर लैंप – फ्लोर लैंप लिविंग रूम के कार्नर को एक वार्म लुक देता हे। और यह रूम के लुक को लाइट से एकदम से चेंज कर देता हे आप इसे अमेज़न पर चेक कर सकते है –
https://www.amazon.in/dp/B08FMVW1RB/ref=cm_sw_r_em_apa_fabc_45i0Fb34A7X36

3.लाइव प्लांट्स – लाइव प्लांट्स घर की सुंदरता में चार चाँद लगा देते हे। जितने ज्यादा प्लांट्स आप घर में रखेंगे उतना ही घर सुन्दर लगेगा और घर ताजा भी रहेगा। लाइव प्लांट्स भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन छोड़ते हे। और ये एयर प्यूरीफायर का भी काम करते हे। वैसे तो आप कोई भी प्लांट रख सकती हे परन्तु मॉडर्न लिविंग रूम के लिए ऐरेका पाम का प्लांट काफी सूटेबल हे –
https://www.amazon.in/dp/B07MRL4C8G/ref=cm_sw_r_em_apa_fabc_g-i0FbK047KHH

4.रनर – ब्राइट कलर का रनर पुरे लिविंग रूम को रिफ्रेशिंग लुक देता हे। रनर decide आप अपने कुशन और कर्टेन के कलर कॉम्बिनेशन से करे। इससे आपका लिविंग रूम कॉर्डिनेटेड लगेगा और अच्छा मॉडर्न लुक देगा। यह अमेज़न पर उपलब्ध है –
https://www.amazon.in/dp/B07TJHB5L6/ref=cm_sw_r_em_apa_fabc_dlC_O7i0FbFTJES84

5.पेंटिंग – पेंटिंग का चुनाव करना थोड़ा मुश्किल काम है but अगर आप कंफ्यूज है तो simply रनर, कर्टेन के कलर से मैच होती हुई पेंटिंग ख़रीदे। ये लिविंग रूम कलर कॉर्डिनेटेड दिखायेगी। अमेज़न पर काफी पेंटिंग्स available हे –

राउंड कॉफ़ी टेबल फ़ोर लिविंग रूम – यह एक मॉडर्न लुक की कॉफी टेबल हे। बेहद स्टाइलिश के साथ साथ यह बोहोत कम स्पेस लेती हे
https://www.amazon.in/dp/B08G8FSQYR/ref=cm_sw_r_em_apa_fabc_Zaj0FbWQTZA4V?_encoding=UTF8&psc=1

दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट “जानिये अपने लिविंग रूम को मॉडर्न लुक कैसे दे। मॉडर्न लिविंग रूम के लिए टॉप 5 प्रोडक्ट्स ” पसंद आये तो कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से जरूर शेयर करे
Also read : http://womencorners.com/best-air-purifier-indoor-plants-हिन्दी/