Hello All pretty women,
सर्दियों का मौसम आ चुका है। यह मौसम हमें याद दिलाता है – गाजर का हलवा ,बाजरे की रोटी , सरसो का साग , खजूर , गर्मागर्म अदरक वाली चाय। एक ओर जहा हम इन सब चीज़ो का आनंद लेते है। वही दूसरी ओर अपनी सर्दियों से रूखी हुई त्वचा से परेशान रहते है। इन सब के लिए सिर्फ विंटर क्रीम यूज़ करना काफी नहीं होता ।इसके लिए ख़ास देखभाल की जरूरत पड़ती है। जरुरी नहीं की आप रोज पार्लर जाये।इसके लिए हम आपको कुछ आसान घरेलु नुस्खे बतायंगे।जिससे आप घर बैठे चमकदार स्किन पा सकते है। और इन सर्दियों का पूरी तरह से आनद ले सकेंगे। आइये जानते है आसान उपायों के बारे में –
How to glow your skin
1.फेस स्क्रब(face scrub) –
यहाँ 4 टिप्स है ।आपके पास जो चीज़ घर में हो ,उसे आप यूज़ कर सकते है ।
(i)- एलोवेरा जेल में शुगर या नमक मिला के चेहरे पर ५ मिनिट तक रब करे ।ऐसा करने से चेहरे की साडी धुल मिटटी निकल जाती है।
(ii)- बेसन में कच्चा दूध मिला के ५ मिनिट तक रब करे।
(iii) – लाल मसूर दाल को पीस ले।अब इसमें हल्दी और कच्चा दूध मिला के चेहरे पर ५ से १० मिनिट तक रब करे। लाल मसर में लैक्टिक एसिड होता है ।जो चेहरे से डेड स्किन को निकलता है ।और चेहरे को साफ़ करता है ।
(iv)- शहद में कॉफ़ी(coffee) मिलाकर ५ से १० मिनिट तक रब करे । यह भी एक अचे स्क्रब का काम करता है ।कॉफ़ी (coffee) में एंटी ageing होता है । जो स्किन को ग्लोइंग बनाता है
you can use ready made scrub – buy it from here –
2.फेस मसाज(Face Masaage) –
टिप १-एक केले को लेके अच्छे से मेश करे। अब इसमें हल्दी और कच्चा दूध मिला के फेस पे १० मिनिट तक मसाज करे ।
टिप २ – शहद में एलोवेरा जेल मिला के मसाज करने से स्किन सॉफ्ट होती है । ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है ।
फेस मसाज के बाद स्टीम ले ।
3.फेस पैक(Face pack) –
सबसे पहले एक केले को लेके मेश कर ले अच्छे से ,फिर इसमें शहद डाले ।
अब इस पेस्ट में चन्दन या मुल्तानी मिटटी (जो आपके पास हो ) उसे डालके मिलाये और चेहरे पे लगा ले १५ मिनिट तक ,फिर चेहरे को धो ले ।आप महसूस करेंगे की आपकी स्किन कितनी सॉफ्ट और चमकदार हो गयी है ।
इन आसान उपायों से आप अपने चहरे को इन सर्दियों में चमकदार बना सकते है। इन घरेलु नुस्खों को हफ्ते में २ बार अप्लाई करे ,इससे आपकी स्किन बोहोत हेअल्थी रहेगी।
Also Read :http://womencorners.com/बेसन-उपाय-for-skin/