Hello Friends,
कोरोना महामारी के समय आज हर व्यक्ति अपनी इम्युनिटी को स्ट्रांग कर रहा है ताकि वाइरस की चपेट में आने से बचा जा सके। इसके लिए न केवल इम्युनिटी बल्कि साफ़ सुथरी हवा का होना भी अति आवश्यक है।दिल्ली-एनसीआर में हर साल दिवाली के आसपास प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है। आसमान में दमघोंटने वाला धुंध छाया रहता है। ऐसे में यहां रह रहे लोग भी बीमार हो रहे हैं, प्रदूषित हवा से बच्चे और बुज़ुर्ग सबसे ज़्यादा प्रभावित हो रहे हैं। इसके साथ ही ब्रॉंकियल अस्थमा, क्रोनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिस्ऑर्डर, इंटरस्टीशियल लंग डिज़ीज़ (फेफड़ों का रोग), सिस्टिक फाइब्रोसिस, फेफड़ों के कैंसर पीड़ित लोगों के लिए प्रदूषित हवा परेशानी बढ़ाने का काम कर रही है। ऐसे में आपके लिए अपना और अपने परिजनों का ध्यान रखना बेदह ज़रूरी है। बेस्ट 5 एयर प्यूरीफायर पौधे Best Air Purifier Indoor Plants की मदद से आपके घर में शुद्ध हवा मिल सकेगी।
इनडोर पौधों का उपयोग सिर्फ घर की सजावट के लिए ही नहीं किया जाता है बल्कि इनका उपयोग आपके घर के अंदर की हवा को साफ करने के लिए भी किया जा सकता है। इसके लिए आज में आपको बेस्ट 5 एयर प्यूरीफायर पौधे Best Air-Purifier Indoor Plants (हिन्दी) के बारे में बताउंगी।
१ स्नेक प्लांट: यह पौधा हवा में मौजूद टॉक्सिन जैसे फॉर्मलाडेहाइड, टोल्यूनि और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड को बाहर करता है और साथ ही हवा में से नमी और ऑक्सीजन को भरता है।

२ एरेका पाम: एरेका पाम आपके घर में सुंदरता को तो जोड़ता ही है साथ ही हवा से विषाक्त पदार्थों को ख़त्म करने के लिए अद्भुत है। यह पौधा हवा से कार्बन डाइऑक्साइड, फॉर्मलाडेहाइड, ज़ाइलीन और टोल्यूनि जैसी जहरीली गैसों को अवशोषित करता है।

३,स्पाइडर प्लांट: कई अध्ययनों के अनुसार, स्पाइर पौधे में हवा से फॉर्मल्डिहाइड को हटाने की क्षमता होती है और यह हवा से हानिकारक दूषित पदार्थों को भी निकालता है, जैसे कि अमोनिया और बेंजीन।

४ मनी प्लांट: मनी प्लांट हवा से रासायनिक विषाक्त पदार्थों को अवशोषित करने में सक्षम है जैसे टोल्यूनि, बेंजीन, फॉर्मलाडेहाइड, ट्राइक्लोरोइथीलीन और ज़ाइलीन और यह सांस लेने के लिए ताज़ा ऑक्सीजन भी छोड़ता है।

५ पीस लिली: यह संयंत्र वायु शोधन के लिए सबसे अच्छा इनडोर पौधों में से एक है। यह कार्बन मोनोऑक्साइड, फॉर्मल्डेहाइड और बेंजीन जैसी हवा में पाई जाने वाली ज]हरीली गैसों को ख़त्म और बेअसर कर सकता है।

दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट “बेस्ट 5 एयर प्यूरीफायर पौधे Best Air-Purifier Indoor Plants (हिन्दी) ” पसंद आये तो कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से जरूर शेयर करे
Also read http://womencorners.com/living-room-makeover-hindi/