जानिये बालों में मेहंदी कब और कैसे लगाएं

0
3175
बालों में मेहंदी कैसे लगाएं
बालों में मेहंदी कैसे लगाएं

सभी महिलाओ को मेरा प्यार भरा नमस्कार ,

हम महिलाओ को ये तो पता होता है की सफ़ेद बालो के लिए मेहँदी का इस्तेमाल होता है। परन्तु मेहँदी में क्या क्या मिलाये जिससे हमारे बाल नेचुरल रहे ,रूखे न हो, ये नहीं पता होता है। जिसके कारण बाल रूखे और ज्यादा सफ़ेद होने लगते है।

बालों के लिए सबसे अच्छी मेहंदी कौन सी है

नूपुर मेहँदी बालो के लिए सबसे अच्छी मानी जाती ह। इसके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं है और ये बालो में बहुत ही नेचुरल लुक भी देती है। शहनाज़ हुसैन भी इसी मेहँदी को रिकमेंड करती है

बालों में मेहंदी कैसे लगाएं टिप्स :

अक्सर महिलाये कंफ्यूज रहती है बालों की मेहंदी में क्या मिलाये,मेहंदी के पत्तों को बालों में कैसे लगाएं,नूपुर मेहंदी लगाने का तरीका,बालों में मेहंदी कितनी देर तक लगाए रखें,बालों में मेहंदी लगाने के नुकसान,बालों में मेहंदी कितनी देर तक लगाना चाहिए,चलिए जानते है टिप्स

  • प्रेगनेंसी के बाद बाल बहुत ज्यादा झड़ते है। इसके लिए कभी कभी हम डॉक्टर से भी सलाह लेने पहुंच जाते है। पर प्रेगनेंसी के बाद बालो का झड़ना नार्मल बात है। इसके लिए आप गर्म पानी में मेहंदी को घोल कर हर दो-तीन दिन में बालों की जड़ों में लगाएं। बालों का झड़ना कम होने लगेगा
  • अगर आपको बालो में अच्छा मजेंटा रंग चाहिए तो गुड़हल के फूल को पहले क्रश कर उसको मेहँदी में डाल के लगाए ।
  • मेहंदी पेस्ट में लौंग डाल के लगाने से आपको सर्दी नहीं लगती। ठंडो में इस पेस्ट को यूज़ करे यह ठंड से बचाएंगी।
  • ज्यादा ठंड में , मेहंदी में तेल, चाय पानी, सूखा आंवला, शलगम जूस, दालचीनी, अखरोट, मिक्स कर सकते हैं।
  • बालों को असमय सफेद होने से बचाने के लिये ,मेहंदी में कपूर और मेथी का पावडर मिलाके लगाने से ये असमय बालो को सफ़ेद होने से बचाता है।
  • बालों को रंग को निखारने के लिए मेहंदी में दो चम्मच चाय का पानी मिला के लगाए।

Also Read : http://womencorners.com/add-5-essential-vitamins-and-proteins-for-healthy-and-glowing-skin-in-your-daily-life/

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments