सभी महिलाओ को मेरा नमस्कार,
यह हम सभी जानते है की मलाई का उपयोग खाने में किया जाता है। पर ये नहीं जानते है की इसका इस्तेमाल त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए भी किया जाता है। इसके जादुई उपयोग से त्वचा काफी मुलायम तथा चमकदार बनती है चलिए जानते
गोरा बनने के लिए मलाई के जादुई उपाय –
- यदि आप साबुन की जगह एक चम्मच बेसन के उबटन में एक चमच मलाई मिलाकार लगाएंगे तो आपकी त्वच काफी मुलायम बनती है।
- एक चम्मच मलाई में एक चम्मच सेब के रस में एक चम्मच मलाई मिलाये एवं इसे मुँह पर लगाए। कुछ ही दिनों में रंग में निखार आ जायेगा।
- मुल्तानी मिट्टी के साथ एक चम्मच मलाई मिलाकार लगाने से कोहनी तथा घुटने का कालापन दूर होता है एवं रंग भी निखरता है
- मलाई में नींबू का रस मिला कर लगाए इससे होंठ मुलायम बनते है
- झुर्रियाँ और त्वचा के धब्बे को दूर करने के लिए बादाम में देसी गुलाब की पत्तियाँ पीसे तथा इसमें मलाई मिलाकर चेहरे पर लगाए।
- मुँहासे दूर करने के लिए मलाई में समुद्र फेन का बारीक पाउडर मिलाकर लगाए।
दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट “इन सर्दियों में मलाई से सुंदरता को कैसे निखारें ” पसंद आये तो कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से जरूर शेयर करे