टॉप 8 जरुरी चीजे जो डिलेवरी के बाद हॉस्पिटल बैग में बेबी के लिए जरूर रखनी चाहिए

0
1798
टॉप 8 जरुरी चीजे जो डिलेवरी के बाद हॉस्पिटल बैग में बेबी के लिए जरूर रखनी चाहिए
टॉप 8 जरुरी चीजे जो डिलेवरी के बाद हॉस्पिटल बैग में बेबी के लिए जरूर रखनी चाहिए

टॉप 8 जरुरी चीजे जो डिलेवरी के बाद हॉस्पिटल बैग में बेबी के लिए जरूर रखनी चाहिए
आज हम बात करेंगे क़ि डिलेवरी के बाद हॉस्पिटल बैग बेबी के लिए किन किन चीज़ो क़ि जरूरत पड़ती है। मैं एक १० महीने के बच्चे क़ि माँ हु मुझे पर्सनली जिन जिन चीज़ो क़ि अधिक आवश्यकता लगी उन चीज़ो को में यहाँ बताउंगी जिससे आप सभी उन चीज़ो को ध्यान में रखकर अपने बेबी का हॉस्पिटल बैग तैयार कर सकती है।


चलिए नजर डालते है उन चीज़ो के बारे में –

१ बेबी रैपिंग बैग ,यह बहुत जरुरी होता हे बेबी को आसानी से कैर्री करने के लिए
२ बेबी वाइप्स
३ बेबी डायपर
४ बेबी रेशेस क्रीम और पाउडर
५ बेबी बॉटल
६ बेबी लंगोटी /कॉटन क्लॉथ – बेबी की शरुआत में काली पॉटी होती हे ऐसे में हमारी दादी नानी यही सलाह देती हे क़ि स्माल स्माल कॉटन क्लॉथ (आप किसी भी पुरानी सूती धोती को फाड़ सकती हे ) को बच्चे को बाँध दे और पॉटी होने के बाद उसे फेक दे।
७ बेबी क्लोथ्स ,बेबी को आगे से खुले हुए कपडे ले जिससे उसे पहनने में आसानी रहे।
८ एक बाउल और चम्मच,कभी कभी बेबी शुरुआत में बॉटल से दूध नहीं पीते तो उन्हें चमच क़ि हेल्प से पिलाया जा सकता है।

आशा करती हूँ इन टिप्स से आपको बेबी का हॉस्पिटल बैग लगाने में आसानी होगी । अगर टिप्स पसंद आये तो कमेंट करके जरूर बताएं

पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से शुक्रिया।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments