हेलो मेरी प्यारी सहेलियों,
कैसी हो आप सब?उम्मीद करती हु सब अच्छी होंगी।
आज हम बात करेंगे की गर्दन के कालेपन को कैसे दूर किया जाए ? गर्मियों के समय में दिन भर पसीना आता है और इस वजह से गर्दन काफी काली हो जाती है जो नहाने के समय साबुन लगाने से भी सही नहीं होती। तो ऐसे में इसको कुछ घरेलु उपायों की मदद से ठीक किया जा सकता है। क्या है वो घरेलु उपाय चलिए जानते है।
उपाय १ – कोलगेट (toothpaste) एंड एलोवेरा जेल
एक बाउल में एक चम्मच कोलगेट ले और इसमें एलोवेरा जेल मिलके पेस्ट बनाये । अब एक बाउल में गरम पानी लेके इसमें नमक मिलाये और इस गरम पानी से रुमाल की मदद से गर्दन को पहले साफ़ करे ५ मिनिट तक उसके बाद पेस्ट को गर्दन पर अप्लाई करे। १५ मिनिट बाद धो दे।
उपाय २ – लेमन एंड रोज वाटर –
रात में सोने से पहले नीबू के रस में गुलाबजल मिलाये। और अब इसे कॉटन की मदद से गर्दन पर लगाए और रातभर लगा रहने दे। और सुबह नहा लें। १ सप्ताह के अंदर आपको असर दिखने लगेगा।
उपाय ३ – हल्दी पाउडर
चुटकी भर हल्दी पाउडर में १ चम्मच नीबू का रास मिलाकर पेस्ट बनाये। अब इसे गर्दन पर लगाए और ३० मिनिट बाद पानी से धो ले।
उपाय ४ – ओट्स-टोमैटो पैक
२ टीस्पून ओट्स को बारीक पीस ले। इसके बाद इसमें टमाटर की प्यूरी मिलाके पेस्ट बनाये। अब इसे गले पर लगाए और ५ मिनिट बाद स्क्रब करे। ३० मिनिट बाद पानी से धो ले जल्द ही असर देखने को मिलेगा।
उपाय ५ – एलोवेरा जेल
एलोवेरा की पत्तियों से सीधा जेल निकाल के बिना कुछ मिलाये अप्लाई करे। ३० मिनिट बाद पानी से धो ले जल्द ही असर देखने को मिलेग।
उपाय ६ – ओलिव आयल – हनी पैक
सबसे पहले नीबू के रस में जैतून का तेल और एक चम्मच शहद मिलाये ३० मिनिट तक लगा के रखे और मसाज करे। मसाज करने के बाद पानी से धो ले।