सभी महिलाओ को मेरा प्यार भरा नमस्कार,ऑयली स्किन वाली महिलाओ को अक्सर ये दुविधा होती है कि स्किन के लिए कौन सा प्रोडक्ट सही रहेगा। स्किन पर क्या अप्लाई करे ,क्या नहीं। इस समस्या को सुलझाने के लिए चलिए जानते है ऑयली स्किन क़ि देखभाल कैसे करे –
ऑयली स्किन क़ि देखभाल कैसे करे –
- घरेलू फेस मास्क का हर हफ्ते यूज़ करे। जैसे चंदन के पाउडर में मुल्तानी मिट्टी , हल्दी और नारियल पानी मिलाकर पेस्ट बनाये और 10-15 मिनट तक लगाकर धो दें। इससे त्वचा ग्लोइंग होगी।
- बेसन चेहरे से एक्स्ट्रा आयल को निकालता है इसलिए बेसन से मुँह को धोये। इससे चेहरा आयल फ्री बनता है।
- आयल फ्री फेसवाश यूज़ करे।
- संतरे खूब आ रहे है। ऐसे में संतरे के रस को फ्रिज में आइस ट्रे में जमा लें। इस क्यूब को अपने चेहरे पर लगाए । ये चेहरे की सारी गंदगी एवं एक्स्ट्रा ऑयल को हटाता है।
- ऑयली स्किन टोन को लाइट करने के लिए सेब एवं नीबू के रस को १५ मिनट तक लगाये एवं धो दे ।
- कॉम्पैक्ट पाउडर लगा के ही घर से निकले ,ये धुल मिटटी से स्किन को बचाता है।
- मुहांसे एवं ब्लैकहेड्स से निजात पाने के लिए रोज रात को फेस वाश जरूर करे।
- खाने में विटामिन सी से भरपूर नीबू, संतरा और आंवला आदि का सेवन करे ।
- तनाव मुक्त रहे और खूब मैडिटेशन व् योग करें।