सभी महिलाओ को मेरा नमस्कार,
आज के समय हर महिला सुन्दर दिखना चाहती है और अगर आपकी त्वचा गोरी है तो इससे सुंदरता में और चार चाँद लग जाते है। आज में बताउंगी कैसे इमली का इस्तेमाल कर हर महिला अपनी सुंदरता में चार चाँद लगा सकती है। आइये जानते है
गोरी त्वचा पाने के लिए इमली के १० रामबाण उपाय –
फ़ेस वॉश
भीगी हुई इमली के पानी से फेस को धोये। ये एक फेसवाश की तरह काम करता है।
फ़ेस मास्क
पीसी हुई इमली में दूध मिलाकार पेस्ट बनाये । अब इस मास्क को चेहरे पे सूखने तक लगाए और धो दे। इसे सप्ताह में २ बार यूज़ करने से चेहरे में निखार आता है
फ़ेस स्क्रब
डेड स्किन दूर करने के लिए इसे स्क्रब की तरह यूज़ करे। इससे चेहरे की सुंदरता बढ़ेगी
फ़ेस टोनर
इमली को गुलाबजल में मिलाकार लगाने से ये एक टोनर की तरह काम करता है। तथा चेहरे को मुलायम रखता है।
एक्सफ़ोलीएटर
इमली पाउडर और इमली के जूस को मिलाकार लगाए। यह एक एक्सफ़ोलीएटर की तरह काम करता है। इससे दाग धब्बे दूर होते है
आँखों के काले घेरों को दूर करे –
इमली का पेस्ट को आँखों के नीचे लगाए और १० मिनिट बाद ठन्डे दूध से धो दे।
इमली का पेस्ट को कैसे बनाये
इमली को धो के इसमें दूध और हल्दी का पाउडर मिलाये और पीस लें। 10 मिनट के लिए छोड़ दें और इसे स्किन व्हाइटनिंग के रूप में भी लगा सकते है ।
इमली का जूस
स्किन लाइटनिंग के लिए इमली को धो ले एवं सारे बीज हटा दें।अब इसे गुनगुने पानी में भिगो दें। यदि गाढ़ा लगे तो थोड़ा और पानी मिला दें। अब इस पानी को स्किन लाइटनिंग के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
तेल जरूर लगाए
इमली को लगाने के बाद तेल जैसे कि जैतून का तेल या नारियल का तेल आदि से जरूर मसाज करें।
दूध लगाए
तेल की जगह ठंडे दूध से भी धो सकते हैं।
दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट “गोरी त्वचा पाने के लिए इमली के १० रामबाण उपाय ” पसंद आये तो कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से जरूर शेयर कर