जानिये सांवली महिलाओं के लिए मेकअप टिप्‍स

0
2170
जानिये सांवली महिलाओं के लिए मेकअप टिप्‍स
जानिये सांवली महिलाओं के लिए मेकअप टिप्‍स

सभी महिलाओ को मेरा प्यार भरा नमस्कार,

सांवली महिलाओं के लिए मेकअप टिप्‍स -सावली स्किन वालो को हमेशा इस मुश्किल से गुजरना पड़ता है क़ि मेकअप कैसे करे क़ि यह बिलकुल नेचुरल लगे। स्किन टोन से मैच होने वाले मेकअप प्रोडक्ट्स किस तरह अप्लाई करने है जिससे मेकअप नेचुरल लगे। इसके लिए आज हम कुछ सुझाव बता रहे है जिन्हे अपनाकर आप नेचुरल मेकअप कर सकती है।

सांवली महिलाओं के लिए मेकअप टिप्‍स

हमेशा लिक्विड फाउंडेशन का ही प्रयोग करे –

लिक्विड फाउंडेशन तरल होता ह। यदि आपको स्किन टोन से मिलता हुआ फाउंडेशन नहीं मिलरहा है तो घबराइए नहीं। आप दो रंगों के फाउंडेशन को मिला कर एक अच्छा रंग बनाकर लगा सकती है। मॉइस्चराइजर लगाने के बाद ही फाउंडेशन को लगाए जिससे त्वचा और कोमल हो जाये।

find shade of your skin here –

https://www.maybelline.com/foundation-shade-finder

फाउंडेशन में बेस्ट ब्रांड है – Maybelline New York Fit Me Matte+Poreless Liquid Foundation. यह सही दाम में मिलने वाला फाउंडेशन है। साथ ही यह फेस पर फुल कवरेज देता है। यह में आपको पर्सनल एक्सपीरियंस से बता रही हू।

https://www.purplle.com/product/maybelline-new-york-fit-me-matte-poreless-liquid-foundation-tube-330-toffee-18-ml


Foundation के बाद फेस को सूखने दे

फेस पर लिक्विड फाउंडेशन लगाने के बाद उसको सूखने दे । पाउडर के इस्तेमाल से भी आप इसे सूखा सकती है। ऑयली स्किन है तो फेस पाउडर जरूर लगाए रखें। इससे फेस गीला नहीं होगा और वह हमेशा ड्राई बना रहेगा ।

ब्लश भी करें

ब्लशर लगाने से एक सूंदर लुक आता है इसलिए आप ब्लश करने के लिए डीप ऑरेंज, वाइन या कोरल रंगों का प्रयोग करें। इससे आपका मेकअप नेचरल लगेगा ।

मेकअप क़ि जान है लिपस्टिक

सांवली महिलाओं को रंग अगर डार्क है तो उन्हें, पेल कलर्स यानी हल्के रंगों का प्रयोग नहीं करना चाहिये। इसके लिए ये रंग चुन सकती है जैसे- वाइन, रेड, प्लम और ब्राउन आदि रंग आपके मेकअप को और भी निखारेंगे ।

आइब्रो को नजर अंदाज ना करें।

सावली महिलायें मेकअप में आइब्रो को नजर अंदाज बिलकुल भी ना करें। आईब्रो को शेप देने के लिये आप पेंसिल और पाउडर use करें। सुंदर आंखें खूबसूरती को और भी बढ़ा देती हैं।

लिपस्टिक से पहले लिप लाइनर –

लिपस्टिक लगाने से पहले होठों पर लिप लाइनर को लगाए । एक आउटलाइन पूरे फेस की खूबसूरती को और भी बढ़ा देगी ।

Also read :

http://womencorners.com/foundation-for-savli-skin/

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments