सभी महिलाओ को मेरा नमस्कार,
आज के समय हर महिला सुन्दर दिखना चाहती है। ऐसे में बाजार में कई तरह की क्रीम मिलती हे जिनके उपयोग से आप स्किन को बेहतर बना सकती हे। परन्तु आज हम में बताने जा रही हूँ मलाई के ऐसे फायदे जिसे देखकर आप सभी क्रीम को आजमाने से पहले मलाई का इस्तेमाल जरूर करेंगी। चलिए जानते हे इन सर्दियों में मलाई से सुंदरता को कैसे निखारें –
* एक चम्मच मलाई में एक चम्मच सेब का रस मिलाकर, फेंटकर, हल्के हाथ से चेहरे पर मलने से कुछ ही दिनों में रंग साफ होने लगता है।
* मुल्तानी मिट्टी को पीसकर, मलाई में मिलाकर चेहरे तथा कोहनियों पर लगाने से रंग में निखार आता है।
* थोड़ी-सी मलाई और एक चम्मच बेसन का उबटन साबुन का बेहतरीन विकल्प है। इससे त्वचा मुलायम होती है।
* एक चम्मच मलाई में नींबू का रस मिलाकर रोज चेहरे और होंठ पर लगाने से ये फटते नहीं हैं।
* तीन-चार बादाम और दस-बारह देसी गुलाब की पत्तियाँ पीसकर, एक चम्मच मलाई मिलाकर चेहरे पर लगाने से झुर्रियाँ और त्वचा के धब्बे दूर हो जाते हैं।
* मलाई में समुद्र फेन का बारीक पाउडर मिलाकर लगाने से मुँहासे ठीक हो जाते हैं।
* मलाई को दवाई की तरह भी उपयोग में लाया जा सकता है।
दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट “इन सर्दियों में मलाई से सुंदरता को कैसे निखारें ” पसंद आये तो कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से जरूर शेयर करे