बेकिंग सोडे के अन्य उपयोग

0
1983
जानिये किचन के अलावा बेकिंग सोडे के अन्य उपयोग
जानिये किचन के अलावा बेकिंग सोडे के अन्य उपयोगजानिये किचन के अलावा बेकिंग सोडे के अन्य उपयोग

सभी महिलाओ को मेरा प्यार भरा नमस्कार,
बेकिंग सोडा, चीज़ एक फायदे अनेक। इसका उपयोग न केवल खाने में किया जाता है बल्कि अन्य चीज़ो में भी किया जाता है अगर आप अभी तक बेकिंग सोडे के अन्य उपयोग (other uses for baking soda)के बारे में नई जानती तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप न केवल बेकिंग सोडे के अन्य उपयोग के बारे में जान पाएंगी बल्कि उन्हें अपनी डेली लाइफ में अपनाएंगी भी। तो चलिए जानते है

 

बेकिंग सोडे के अन्य उपयोग (other uses for baking soda) –

 

बेकिंग सोडे से सनबर्न से आराम

बेकिंग सोड़ा तथा पानी के मिश्रण को अपनी त्वचा पर लगायें।बेकिंग सोडे में अल्कली गुण होता है जो त्वचा के पी एच लेवल को पुनर्स्थापित करता है और जलन तथा खुजली से आराम दिलाता है।इसके अलावा बेकिंग सोड़ा कीड़ों के काटने पर, मधुमक्खी के डंक से तथा जहरीले लाल चकत्ते से आराम दिलाने में सहायक है।

 

बेकिंग सोडे से नाखूनों की सफ़ाई

नाखून विशेषज्ञ बताते हैं कि यदि आपके पीले तथा धब्बेदार नाखून है तो, बेकिंग सोड़ा और हाइड्रोजन पराक्साइड की बराबर मात्रा में ले और एक पेस्ट बनायें। इसके बाद नेल ब्रश से नाखूनों की दोनों तरफ से सफ़ाई करें। कुछ समय तक ऐसे ही लगा रहेने दें ,फिर धो लें।

 

बालों के लिए उपयोगी है बेकिंग सोडे

बेकिंग सोड़ा एक बहुत अच्छा क्लीनिंग एजेंट है तथा यह आपके सिर की त्वचा से आसानी से तेल और गंदगी को हटाता है जो हेयरस्प्रे, कंडीशनर या अन्य उत्पादों का उपयोग करने से से होती है। बालों को साफ़ करने के लिए शैंपू में एक टी स्पून सोड़ा मिलाएं और थोड़ी देर बाद बाल धो ले

 

रूखी त्वचा को निकालने में सहायक

बेकिंग सोड़ा एक अच्छा एक्स्फोलियेटर भी है। तीन चम्मच बेकिंग सोडे में एक चम्मच पानी मिलाए। अब इसे अपनी कोहनी, पैर तथा अन्य भागों पर रगड़ें जहाँ से आप रुखी त्वचा हटाना चाहते हैं।

 

बेकिंग सोडे से गहनों को पॉलिश करें

एक कटोरे में पानी ,लगभग एक टेबलस्पून बेकिंग सोड़ा और एल्युमीनियम फॉइल की एक शीट डाल दें। पानी तथा बेकिंग सोडे का मिश्रण से गहनों का मैल को दूर होगा तथा यह मेल एल्युमीनियम फॉइल पर लग जाएगा। गहनों को हिलाएं तथा ध्यान रखने कि प्रत्येक गहने एल्युमीनियम को स्पर्श करे। उसके बाद गहनों को पानी से निकालें तथा नरम कपड़े से पोछें।इस तरीके का उपयोग नग वाले या मोती के ,गहने (जो आसानी से ख़राब हो जाते हैं) पर न करें।

 

बेकिंग सोडे से अच्छी सुगंध

बेकिंग सोडा सुगंध के लिए डियोड्रअंट का काम भी करता है । एक चुटकी बेकिंग सोडे को पानी में मिलकर इसका उपयोग प्राकृतिक सोडे की तरह किया जा सकता है। यदि आपको इसे लगाने में परेशानी हो तो आप पहले थोडा कॉर्नस्टार्च लगायें। यह तन की दुर्गन्ध को दूर करता है।

 

बेकिंग सोडे से दांतों को सफ़ेद करना

अन्य पदार्थो की तुलना में बेकिंग सोडे से दांत अधिक सफ़ेद व् साफ़ होते हैं। दांतों पर कॉफ़ी या वाइन के जो धब्बे रह जाते हैं उन्हें दूर करने के लिए घर पर व्हाइटनर बना सकते है इसके लिए डेंटिस्ट बेकिंग सोड़ा और स्ट्रॉबेरी के मिश्रण का उपयोग करे जिसमें मेलिक एसिड तथा अन्य दाग धब्बों का मुकाबला करने के लिए उपयुक्त छमता होते हैं।

 

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments