सभी महिलाओ को मेरा नमस्कार,
आज के समय हर महिला सुन्दर । एवं गोरा दिखना चाहती है। ऐसे में कुछ घरेलु उपाय से झट से गोरी स्किन को पाया जा सकता है। चलिए जानते है झट से गोरा बनाने वाले कुछ घरेलु उपायों के बारे में –
झट से गोरा बनाने वाले कुछ घरेलु उपाय –
बेसन से बनाये फेस पैक-
अगर आपको एक हफ्ते में स्किन टोन को लाइटर करना हे तो, तो बेसन में हल्दी और मलाई को मिलाकर फेस पैक बनाये एवं २० मिनिट बाद इसे धो ले ।
टमाटर का इस्तेमाल –
टमाटर के पल्प सबसे अच्छा ऑप्शन है इसको लगाने से आप तुरंत ही फरक देख सकते है। इसे नींबू के रस के साथ लगाइये । यह संवेदनशील (sensitive) त्वचा के लिये भी काफी असरदायक है।
चंदन पावडर से बना फेस पैक-
चन्दन पाउडर आयुर्वेदिक होता है इसलिए इसे किसी भी प्रकार की स्किन पर लगा सकते है। चेहरा को गोरा बनाने के लिये इसमें रोज वॉटर मिलाये हुए चेहरे पार लगाए।हफ्ते भर में आपकी त्वचा में निखार आ जायेगा।
you can buy from here also : https://www.flipkart.com/24-hours-organic-face-pack-chandan-powder/p/itmfh7j9grthpxnj
नीबू से बना फेस पैक-
ब्लीचिंग के लिये नीबू काफी उपयोगी है। इसे लगाने से भी चेहरे का रंग साफ़ होता है। इसे आप डायरेक्ट लगा सकते है या किसी फेसपैक में मिला के लगा सकते है। ओटमील भी काफी असरकारक है। इसका फेस पैक बनाके चेहरे पर लगाए। एक हफ्ते में आपको रंग में निखार दिखेगा।-
आलू से बना पैक
आलू को छील कर घिस लें अब इसका रस निकाल कर चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे पर चमक आएगी एवं मुंहासों के दाग भी गायब हो जायेंगे।
पुदीने से बना फेस पैक
पुदीने की तासीर ठंडी होती है इसलिए यह त्वचा को ठंडक पहुंचने के साथ साथ त्वचा के पोर्स भी खोलता है। जिसकी वजह से त्वचा का रंग भी निखरता है ।
केले से बना फेस पैक
केले को अच्छे से मैश करे अब इसमें मलाई को मिलाएं। इस मिक्सचर को चेहरे तथा गर्दन पर २० मिनिट के लिए लगाये एवं धो ले
दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट “जानिये झट से गोरा बनाने वाले कुछ घरलू उपायों के बारे में ” पसंद आये तो कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से जरूर शेयर करे
Also Read :http://womencorners.com/add-5-essential-vitamins-and-proteins-for-healthy-and-glowing-skin-in-your-daily-life/