जानिए ब्‍लैकहेड हटाने के 8 सरल घरेलू उपचार |blackheads home remedies in hindi

0
2345
जानिए ब्‍लैकहेड हटाने के 8 सरल घरेलू उपचार
जानिए ब्‍लैकहेड हटाने के 8 सरल घरेलू उपचार

सभी महिलाओ को मेरा नमस्कार,

ब्लैकहेड एक बहुत ही कॉमन प्रॉब्लम है। इसके लिए कई बार हम डॉक्टरी सलाह भी लेते है। पर फिर भी यह ठीक नहीं होता है। अगर आप नियम से कुछ घरेलु उपाय करे तो इनसे छुटकारा पाया जा सकता है। आइये जानते है-

ब्‍लैकहेड हटाने के 8 आसान उपचार (blackheads home remedies in hindi) –

स्‍क्रबिंग

बेकिंग सोडा (2 चम्‍मच ), नमक (1/2 चम्‍मच) और पानी (1 चम्‍मच) मिला कर एक पेस्‍ट बनाएं। इस स्‍क्रब को चेहरे पर मले और फिर गुनगुने पानी से धो लें। you can use ready made scrub as well .buy it from here –

https://www.bigbasket.com/pd/40108473/everyuth-naturals-advanced-walnut-apricot-scrub-100-g/?z=MzE0OTkyNTYxNw&utm_source=google&utm_medium=cpc&utm_campaign=Noida-Ghaziabad-PLA/&gclid=Cj0KCQiA7YyCBhD_ARIsALkj54oc-zexhy1YSQeBeSpcphb1gK6DLW-Yx3SA9gaeexkW6JCItJ-UMn4aAiYkEALw_वक्ब

नींबू का छिलका

नींबू के छिलके को चेहरे पर रगडिये। इससे चेहरे का तेल कम होगा और ब्‍लैक हेड से जल्‍द छुटकारा मिलेगा।

ओटमील का मास्‍क

ओटमील (1 कप ) में बेकिंग सोडा (1 छोटा चम्‍मच)और एलो वेरा जूस ( 3 छोटे चम्‍मच) को मिलाये । इस मास्क को चेहरे पर सूखने तक लगाए और फिर गुनगुने पानी से धो लें।

टमाटर

टमाटर को चार भाग में काट के चेहरे पर रगडे़ और गुनगुने पानी से धो लें।

बादाम का मास्‍क

ओटमील + बादाम + पानी को मिलाये । इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने पर गुनगुने पानी से धो दे।

एग वाइट मास्‍क

नींबू के रस को अंडे के सफेद भाग के साथ मिलाकार लगाएं। सूखने पर चेहरा गुनगुने पानी से धो लें।

शहद

शहद को चेहरे पर सूखने तक लगाएं। फिर इसे गुनगुने पानी से धो लें।इससे चेहरे की गंदगी निकलेगी ।

दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट “जानिए ब्‍लैकहेड हटाने के 8 सरल घरेलू उपचार ” पसंद आये तो कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से जरूर शेयर करे

Also Read : http://womencorners.com/add-5-essential-vitamins-and-proteins-for-healthy-and-glowing-skin-in-your-daily-life/

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments