सभी महिलाओ को मेरा प्यार भरा नमस्कार,आईलाइनर को लगाना एक कला है। जैसे ही आप इस कला को जान लेते है। तब इसे लगाना एकदम आसान हो जाता है। कुछ लोग इसे बहुत कठिन मानते है।कुछ लोग के हाथ कापते है eyeliner लगाने में , जैसे सही स्ट्रोक को लेश लाइन पर कैसे लगाये। पर आप इन आईलाइनर टिप्स को हमेशा याद रखे इससे आपकी आँखों की ख़ूबसूरती और भी बढ़ जायेगी । –
चलिए जानते है ,कुछ आईलाइनर टिप्स संगीता विज (वीएलसीसी वेलनेस की ब्यूटी एंड मेकअप एक्सपर्ट) से –
Top 5 आईलाइनर टिप्स
आईलाइनर टिप – कैसे लगाए पहली बार– How to Apply Eyeliner
जब हम पहली बार eyeliner लगते है तो हमारा हाथ स्थिर नहीं रहता है इसके लिए सबसे पहले पेन्सिल वाले eyeliner का उपयोग करे। और ध्यान रखे ये वाटरप्रूफ तथा स्मजप्रूफ हो। हमेशा आँख के बाहरी और से eyeliner लगाना शुरू करे। बाहर की और मोटी और अंदर की ओर पतली रेखा रखे। थिक लाइनर पसंद है तो मोटी रेखा खींचें।
आईलाइनर टिप 2- कैसे लगाए लिक्विड आईलाइनर को –
जब आपको पेन्सिल से लगाने की आदत हो जाये तब आप लिक्विड eyeliner का यूज़ करे। आप कोल लाइनर को वॉटरलाइन (आँखों के नीचे )पर लगाकर आंखों को ड्रमैटिक और शानदार दिखा सकते है। याद रखे हमेशा लॉन्गलास्टिंग, वॉटरप्रूफ, ओर स्मजप्रूफ,लाइनर खरीदें।
best eyeliner in the market –
आईलाइनर टिप 3- मस्कारा के पहले लगाए eyeliner को
पहले आईलाइनर को लगाए उसके बाद मस्कारा का प्रयोग करें।
आईलाइनर टिप 4- छोटी आंखों में eyeliner कैसे लगाए–
छोटी आंखों में eyeliner को कैट आयी (cat eye ) की तरह लगाए। आईलाइनर की दोनों रेखाओं को आंखों के निचले हिस्से और ऊपरी हिस्से पर जोड़ दें।इससे आंखों को बढ़ा दिखाया जा सकता है। आईलाइनर पेंसिल में सफ़ेद या बेज रंग का इस्तेमाल वॉटरलाइन पर कर सकती हैं, जिससे आपकी आंखें बड़ी दिखेंगी।
आईलाइनर टिप 5-एक्सपर्ट सलाह –
आंखों की ऊपरी पलक पर प्राइमर या मेकअप बेस का इस्तेमाल करें उसके बाद ही eyeliner लगाए। ऐसा करने से आपका eyeliner कभी नहीं फैलेगा और एक परफेक्ट लुक भी देगा।